Bihar News: नीतीश कैबिनेट की 14 प्रस्तावों पर मुहर, लोकसभा चुनाव की तैयारी और चावल खरीद पर बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सरकार ने पैक्स और व्यापार मंडलों के लिए चावल को लेकर ऑफर दिया है। साथ ही लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी से संबंधित प्रस्ताव भी पास हुआ है।

नीतीश कुमार

पटना: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू करा दी है। सभी राज्य भी इसी के तहत अपनी तैयारियां करेंगे। इस कड़ी में बिहार सरकार ने भी मंगलवार को इसकी प्रशासनिक तैयारी को हरी झंडी दिखा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान तैयारियों से जुड़े सभी प्रस्ताव समेत 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। वहीं, मंत्रिमंडल ने पैक्स और व्यापार मंडलों के लिए धान अधिप्राप्ति के लिए एक खास तरह के ऑफर की भी स्वीकृति दे दी है।

संबंधित खबरें

पैक्स-व्यापार मंडलों को दिया बड़ा प्रस्ताव

संबंधित खबरें

बिहार कैबिनेट की बैठक में कृषि क्षेत्र के लिए नीतीश सरकार ने यह ऑफर निकाला है। सरकार ने धान अधिप्राप्ति कार्य में लगे हुए सहकारी संस्था जैसे पैक्स और व्यापार मंडलों को ऑफर दिया है। इसके तहत सरकार सीएमआर यानी चावल की आपूर्ति के आधार पर पूर्व से देय प्रबंधकीय अनुदान की राशि को खरीफ विपणन साल 2022-23 से 10 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर प्रोत्साहन स्वरूप 30 जून तक शत प्रतिशत आपूर्ति करने पर 30 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में देगी। इसके अलावा 31 जुलाई तक शत प्रतिशत आपूर्ति करने पर 25 रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद आपूर्ति करने पर 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रबंधकीय अनुदान की राशि की भुगतान करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed