Bihar Budget से पहले ही CM नीतीश कुमार का राजधानी पटना को तोहफा, चमचमाती सड़कें बनेंगी पहचान

बिहार की राजधानी पटना में आज राज्य का सालाना बजट पेश किया जाएगा। राज्य के लोगों को सम्राट चौधरी से बड़ी उम्मीदें हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना वासियों की कई उम्मीदों को बजट पेश होने से पहले ही पूरा कर दिया है। उन्हें पटना में कई योजनाओं के लिए बजट को मंजूरी दे दी है।

JP Ganga Path Patna

नीतीश कुमार का पटनावासियों को तोहफा

Bihar Budget: बिहार में आज यानी सोमवार 3 मार्च को मौजूदा नीतीश कुमार सरकार का अंतिम बजट पेश किया जा रहा है। इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावों को देखते हुए यह बजट काफी खास है। वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सम्राट चौधरी आज दोपहर दो बजे सदन में बजट पेश करेंगे। राज्य की जनता को इस चुनावी साल में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। ऐसी ही उम्मीदें राजधानी पटना के लोगों को भी हैं। लेकिन सम्राट चौधरी अपना खजाना खोलें, उससे पहले ही स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना पर तोहफों की झड़ी लगा दी है। चलिए जानते हैं -

इन कामों के लिए बजट दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी हालिया प्रगति यात्रा के दौरान पटना की जनता से जो वादे किए थे, उनके लिए राशि स्वीकृत कर दी है। इसमें जेपी गंगा पथ के साथ ही मरीन ड्राइव का सौंदर्यीकरण, नेहरू पथ का विस्तार और पार्किंग निर्माण जैसे कार्यों के लिए बजट की घोषणा की है।

इसके तहत जेपी गंगा पथ को पश्चिम की तरफ कोइलवर से वीर कुंवर सिंह सेतु तक और पूर्व की तरफ मोकामा से राजेंद्र सेतु तक राष्ट्रीय उच्च पथ-31 को चौड़ा किया जाएगा। इसके तहत कुल 35.65 किमी लंबाई में जेपी गंगा थ परियोजना का दीघा-शेरपुर-बिहटा तक विस्तार किया जाएगा।

यही नहीं पटना सिटी पथ प्रमंडल पटना के अंतर्गत आने वाले बख्तियारपुर-बाढ़-मकोमा पथ पर शून्य किलोमीटर से 44.60 किमी तक मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। राज्य उच्च पथ संख्या 106 को चौड़ा कर चार लेन का किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 41.27 किमी है। इसके तहत दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान के बीच काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - खूबसूरत चिड़िया यहां आकर करती हैं आत्महत्या, डर और रहस्य की पूरी कहानी जानें

मरीन ड्राईव का सौंदर्यीकरण

जेपी गंगा पथ पर दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच पार्क, नागरिक सुविधाएं और वेंडिंग जोन आदि का विकास किया जाएगा। इसमें बोटैनिकल गार्डन, बटरफ्लाई पार्क, साइकिल जोन और वॉकिंग जोन का भी निर्माण किया जाएगा। जेपी गंगा पथ और मरीन ड्राईव का सौदर्यीकरण करके कायाकल्प किया जाएगा। यहां पर हर उम्र के लोगों के लिए टहलने की सुविधा के साथ ही महिला हाट के विकास से महिला सशक्तिकरण और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र को अतिक्रमण से भी बचाने का काम होगा और इस पूरे कार्य में निर्माण विभाग 387 करोड़ खर्च करेगा।

पटना हाट बनेगा एंटरटेनमेंट जोन

पटना के मशहूर गांधी मैदान के पास एकता भवन परिसर में पटना हाट और पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा। सभ्यता द्वार को पूर्व की ओर नवनिर्मित पक्के गंगा घाट से जोड़ने का काम भी कराया जाएगा। योजना के तहत स्थलीय विकास, चारदीवारी, स्ट्रीट लाइट, अंडरग्राउंड पार्किंग, ओपन पार्किंग, 3 मंजिला एम्पोरियम, रेस्त्रां, गेम जोन आदि का भी निर्माण कराया जाएगा। पटना हाट में बिहार के प्रसिद्ध उत्पादों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। पर्यटन विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग 61 करोड़ से अधिक खर्च कर यह सब कार्य करवाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited