Bihar News: सीएम नीतीश ने इस बड़ी दरगाह में की चादरपोशी, मौलवी ने कहा-आप हों 'वजीर ए आजम'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के फुलवारी शरीफ स्थित खानक्वाह मुजिबिया दरगाह पहुंचे. यहां उन्होंने दरगार पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी. नीतीश कुमार सर पर फूल और चादर की टोकरी लेकर दरगाह में अंदर जाते देखे गए.

Cm Nitish Kumar Offered Chadar At Khankah Mujibiya Dargah

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर से एनडीए के साथ नजदीकियां होने की अटकलों के बीच सीएम पटना के फुलवारी शरीफ स्थित खानक्वाह मुजिबिया दरगाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दरगार पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी. नीतीश कुमार सर पर फूल और चादर की टोकरी लेकर दरगाह में अंदर जाते नजर आए.

संबंधित खबरें

बिहार में अमन चैन की मांगी दुआ

संबंधित खबरें

गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना के फुलवारी शरीफ स्थित हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी कर राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी. सीएम के साथ राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी भी थे. दोनों ने दरगाह पर चादरपोशी की. दरगाह के खड़े मौलवी ने दुआ में कहा, 'जो खिदमत बिहारवासियों को मिली है वो पूरे भारत को मिले'. आपकी तवज्जो से जो सूबे का 18 साल से वजीर ए आला रह सकता है वह आपकी तवज्जो से भारत का वजीर ए आजम बन जाए.

संबंधित खबरें
End Of Feed