Patna News : अखिल भारतीय पान महासंघ के सम्मेलन में CM नीतीश लेंगे हिस्सा, चार जून को करेंगे उद्घाटन
Patna News : अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे जबकि बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
Patna News : अखिल भारतीय पान महासंघ का महासम्मेलन चार जून को पटना में आयोजित किया जा रहा है। 'पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो' नाम से आयोजित इस महासम्मेलन में बिहार के अलावा देश के विभिन्न इलाकों से पान समाज के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने बुधवार को बताया कि 4 जून को यह सम्मेलन पटना के बापू सभागार मे आयोजित किया जा रहा है।
कई समाज के लोग होंगे शरीक
आई पी गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य के 38 में से 35 जिलों में 80 लाख आबादी वाले पान समाज के लोग अलग-अलग जिलों में अलग-अलग टाइटल जैसे तांती, ततवा, ततमा, गुप्ता, मंडल, महतो, प्रसाद, राम, शर्मा, वर्मा, सरदार, केसरी, बोसाक, सिंह, कश्यप, साह के नामों से जाने और पुकारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी 20 लोकसभा में 2 लाख या दो लाख से अधिक और लगभग 150 विधानसभा में 10 हजार से लेकर 50 हजार मतों वाले पान समाज के लोग आज भी अपने पहचान के लिए अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।
सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन
बकौल, आई पी गुप्ता इस महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे जबकि बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में सुल्तानगंज से कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार भी अपने क्षेत्र के पान समाज को एकजुट करने में लगे हैं। इस प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कुशेश्वर दास एवं प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास और उपाध्यक्ष राम शंकर तांती भी मौजूद रहे।
(IANS इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
बिल्डर मस्त, जनता त्रस्त! गौर सौंदर्यम में रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे लोग; CM योगी से की ये मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited