Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ेगा सर्दी का सितम, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

बिहार में ठंड का कहर जारी है। आईएमडी ने अगले चार दिन में ठंड बढ़ने की आशंका जताई है। मंगलवार को राज्य का सबसे ठंडा शहर 8 डिग्री सेल्सियस के साथ समस्तीपुर का पूसा रहा।

Bihar Weather Update

बिहार में बढ़ेगी ठंड, पटना सहित सभी जिलों के लिए IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में सर्दी ने अपना कहर डाहना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 9 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर की आशंका के बीच अलर्ट जारी कर दिया है। बिहार के अधिकतर जिलों में शीतलहर के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। बीते 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट आई और पारा 25.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। मंगलवार को राज्य का सबसे ठंडा शहर 8 डिग्री सेल्सियस के साथ समस्तीपुर का पूसा और भागलपुर का सबौर रहा।

प्रशासन ने शीतलहर के मद्देनजर जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने बिहार में ठंड में बढ़ोतरी के साथ जल्द ही शीतलहर चलने की आशंका जताई है। संभावित शीतलहर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहीं, पटना जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओं को सेहत पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। अगर बिहार में वायु प्रदूषण की बात करें तो प्रदेश में वायु प्रदूषण चरम स्तर पर है। बुधवार सुबह बिहार की राजधानी पटना प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। पटना के समनपुरा में सर्वाधिक 415 एक्यूआई दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited