मुजफ्फरपुर की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

राहुल गांधी ने नेता विपक्ष के तौर पर सदन में अपनी पहली स्पीच में भाजपा के ऊपर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया था।

rahul gandhi

राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • राहुल गांधी के स्पीच पर मचा है हंगामा
  • बीजेपी कर रही है माफी की मांग
  • राहुल गांधी के खिलाफ अब कोर्ट में शिकायत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदुओं के खिलाफ की गई एक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के भाषण की वो 10 बड़ी बातें, जिससे सदन में कभी मचा हंगामा तो कभी स्पीकर ने पढ़ाया नियमों का पाठ

गिरिराज सिंह फैन्स क्लब के देव्यांशु किशोर द्वारा मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज परिवाद पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के सांसद और नेता विरोधी दल राहुल गांधी द्वारा सोमवार को सदन में हिंदू धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था, इससे हम जैसे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। राहुल गांधी ने अपने बयान में हिंदुओ को हिंसक बताया था।

परिवाद दायर करने वाले अधिवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में परिवाद पत्र दर्ज कराया गया है। उन्होंने सदन में हिंदुओं के खिलाफ जो बयान दिया था, उससे उनके मुवक्किल देव्यांशु किशोर की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

अधिवक्ता ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। अदालत ने मामले को स्वीकार कर लिया है। 15 जुलाई को इस पर सुनवाई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited