मुजफ्फरपुर की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

राहुल गांधी ने नेता विपक्ष के तौर पर सदन में अपनी पहली स्पीच में भाजपा के ऊपर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया था।

राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

मुख्य बातें
  • राहुल गांधी के स्पीच पर मचा है हंगामा
  • बीजेपी कर रही है माफी की मांग
  • राहुल गांधी के खिलाफ अब कोर्ट में शिकायत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदुओं के खिलाफ की गई एक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है।

गिरिराज सिंह फैन्स क्लब के देव्यांशु किशोर द्वारा मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दर्ज परिवाद पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के सांसद और नेता विरोधी दल राहुल गांधी द्वारा सोमवार को सदन में हिंदू धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था, इससे हम जैसे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। राहुल गांधी ने अपने बयान में हिंदुओ को हिंसक बताया था।

End Of Feed