बाज नहीं आ रहे शरारती तत्व, मोतिहारी में ट्रेन पलटाने की साजिश; आनंद विहार एक्सप्रेस बाल-बाल बची

बिहार के मोतिहारी में शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। मंगलवार देर रात आनंद विहार एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई। हालांकि, बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

घटनास्थल की फोटो।

बिहार के बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज रेलखंड पर मंगलवार की रात एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बाल-बाल बची। चैलहां हाल्ट के पास असामाजिक तत्वों द्वारा डाउन रेल ट्रैक पर रखे गए सिमेंटेड पोल से डाउन आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

रेलवे ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेल ट्रैक की जांच की और ट्रेन की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बेहद गंभीर हैं और रेल यात्रियों की जान को खतरे में डालती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचें।

End Of Feed