बिहार में जेट प्लेन-हेलिकॉप्टर खरीद पर BJP-RJD में रार, सियासी हमलों के बीच आम चुनाव 2024 का जिक्र

बिहार सरकार ने जेट प्लेन और हेलिकॉप्टर खरीद की मंजूरी दे दी है। लेकिन बीजेपी ने ऐतराज जताया है। बीजेपी का कहना है कि इनका इस्तेमाल 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार में किया जाएगा।

सुशील मोदी, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम

बिहार सरकार ने हेलिकॉप्टर और जेट प्लेन(helicoptor jet plane purchase) खरीद की मंजूरी दी है। लेकिन बीजेपी(bjp) को ऐतराज है। राज्य सभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव को ऐसा लगता है कि वो राज्य के सीएम बन जाएंगे लिहाजा उनके दबाव में खरीद को मंजूरी दी गई है। यह किसी तरह से उचित नहीं है। बेहतर होता कि राज्य सरकार जेट प्लेन और हेलिकॉप्टर को खरीदने की जगह लीज पर लेती। बिहार सरकार को अपने निर्णय पर दोबारा विचार करने की जरूरत है। ऐसा प्रतीत होता है कि जेट प्लेन और हेलिकॉप्टर के जरिए आम चुनाव 2024 में पीएम मोदी(general election 2024) के खिलाफ चुनाव प्रचार में मदद ली जाएगी।

बेबुनियाद आरोप

सुशील मोदी के आरोप पर बिहार के वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह के बयानों से बीजेपी की मानसिकता को आप समझ सकते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि हेलिकॉप्टर और जेट प्लेन की खरीद आवश्यकता है और जब इस सौदे को जमीन पर उतार जा रहा है तो उन्हें दबाव नजर आ रहा है। अगर उनके में इतना साहस है तो जो पहले कहा करते थे उसे स्वीकार कर लेते।

End Of Feed