बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' पर विवाद, गायिका देवी ने कहा सॉरी, लालू यादव ने BJP पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' का विरोध करने वाले भाजपा समर्थित लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं।

(फाइल फोटो)

पटना: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम में लोक गायिका देवी ने 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भजन गाने पर कुछ लोगों ने विरोध जताया। बापू के प्रिय भजन पर हुए हंगामे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। लालू यादव का आरोप है कि हंगामा करने वाले भाजपा से जुड़े थे। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अश्विनी चौबे के अटल विचार मंच ने किया था। इस हंगामे के बाद देवी को बीच में ही भजन रोकना पड़ा और माफी मांगनी पड़ गई।

भजन पर आपत्ति

दरअसल, 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती विशेष कार्यक्रम चल रहा था। 'मैं अटल रहूंगा' नाम के इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका देवी को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' गाना शुरू किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस भजन पर आपत्ति जताते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर स्थिति बिगड़ती देख देवी ने भजन का रोक दिया। उन्होंने तुरंत सभागार में उपस्थित लोगों से माफी भी मांगी। इस घटना के प्रकाश में आने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए हमला बोला है।

लालू यादव ने साधा निशाना

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, कि गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया तो नीतीश कुमार के साथी व भाजपाई हंगामा करने लगे। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। प्रसिद्ध भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी।' लालू यादव ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक और वहां मौजूद ज्यादातर लोग भाजपा से जुड़े थे। इसलिए हंगामा करने वालों का भाजपा से संबंध होना साफ है।

End Of Feed