बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' पर विवाद, गायिका देवी ने कहा सॉरी, लालू यादव ने BJP पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' का विरोध करने वाले भाजपा समर्थित लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं।
(फाइल फोटो)
पटना: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम में लोक गायिका देवी ने 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भजन गाने पर कुछ लोगों ने विरोध जताया। बापू के प्रिय भजन पर हुए हंगामे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। लालू यादव का आरोप है कि हंगामा करने वाले भाजपा से जुड़े थे। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता अश्विनी चौबे के अटल विचार मंच ने किया था। इस हंगामे के बाद देवी को बीच में ही भजन रोकना पड़ा और माफी मांगनी पड़ गई।
भजन पर आपत्ति
दरअसल, 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती विशेष कार्यक्रम चल रहा था। 'मैं अटल रहूंगा' नाम के इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका देवी को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम... ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' गाना शुरू किया। इसी दौरान कुछ लोगों ने इस भजन पर आपत्ति जताते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर स्थिति बिगड़ती देख देवी ने भजन का रोक दिया। उन्होंने तुरंत सभागार में उपस्थित लोगों से माफी भी मांगी। इस घटना के प्रकाश में आने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए हमला बोला है।
लालू यादव ने साधा निशाना
लालू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, कि गायिका ने जब गांधी जी का भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम गाया तो नीतीश कुमार के साथी व भाजपाई हंगामा करने लगे। भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। प्रसिद्ध भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी।' लालू यादव ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक और वहां मौजूद ज्यादातर लोग भाजपा से जुड़े थे। इसलिए हंगामा करने वालों का भाजपा से संबंध होना साफ है।
आपको बता दें कि 'मैं अटल रहूंगा' कार्यक्रम का आयोजन अटल विचार मंच ने किया था। इस मंच के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे थे। हालांकि, हंगामे के दौरान कई अन्य भाजपा नेता भी वहां मौजूद थे। देवी ने हंगामा करने वालों से कहा कि भारतीय संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम' की बात करती है। अगर, उन्हें इस भजन से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए एक गीत गाया और कार्यक्रम छोड़ दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
झारखंड में बारिश के आसार, दिल्ली एनसीआर, यूपी बिहार में कड़ाके की ठंड; जानें कल का मौसम
Sitamarhi: फिर पटरी पर लौटी रीगा चीनी मिल, 40 हजार क्विंटल गन्ने की होगी पेराई; इन जिलों के किसानों को होगा लाभ
Noida News: आग से धुआं-धुआं हुआ पार्क, कई पेड़ जलकर राख; देखें भयावह Video
'विकास विरोधी है कांग्रेस की लाइन', CM मोहन यादव बोले- गरीबों की सेवा से कांग्रेसियों के पेट में होता है दर्द
Simhastha 2028: सिंहस्थ के लिए तैयार हो रहा उज्जैन, बनाया जाएगा 29 KM लंबा घाट; 2 करोड़ लोग एक साथ लगाएंगे डुबकी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited