Corona Update: बिहार में कोरोना में पकड़ी रफ्तार, दो दिन में 100 का आंकड़ा पार, इस जिले के लोग रहें सावधान!

Coronavirus Update: कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। पटना समेत कई शहरों में नए संक्रमित मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।

बिहार में कोरोना वायरस

Coronavirus Update: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में कोरोना वायरस ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें झलक रही हैं। केवल मंगलवार को 51 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। वहीं, बुधवार को भी 20 नए केस दर्ज किए गए। इस लिहाज से एक सप्ताह के भीतर कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। गौर करें तो सप्ताह भर में किसी दिन 15 तो किसी दिन 9 मरीज संक्रमण की चपेट में आए हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन से जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

इन क्षेत्रों में बढ़ा कोरोना का खतरा

बिहार में सिर्फ पटना ही नहीं गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में भी कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सिविल सर्जन ऑफिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सबसे अधिक कोरोना के मरीज पालीगंज. दुल्हिनबाजार, दनियावां से सामने आए हैं। इसी प्रकार अथमलगोला, मोकामा, फतुहा, बाढ़, घोसवरी, दरियापुर, दौलतपुर, लहरियाटोला, संबलपुर में कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, मौसम में बदलाव के कारण कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। इनमें सर्दी, जुकाम और बुखार समेत एलर्जी की शिकायत देखी जा रही है। यही कारण है कि कोरोना की रफ्तार तेज गति से बढ़ रही है।

कोविड की जद में ग्रामीण क्षेत्र

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कोरोना शहरी नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है। पिछले पांच दिनों में मिले कुल पॉजिटिव मरीजों में से 75 फीसदी मरीज ग्रामीण इलाके से हैं। सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र में पटना प्रभावित है। फिलहाल, कोरोना उन्हीं लोगों पर अटैक कर रहा है, जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लिया है। खासकर, बुजुर्ग लोग इससे ज्यादा प्रभावित हैं।

End Of Feed