Begusarai Lok Sabha Seat: बेगूसराय से कन्हैया कुमार हुए Out? CPI ने अवधेश राय को बनाया प्रत्याशी

सीपीआई ने बेगूसराय लोकसभा सीट से अवधेश राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कयास लगाए जा रहे थे कि यहां से कन्हैया कुमार महागठबंधन से उम्मीदवार हो सकते हैं। ऐसे में सीपीआई की घोषणा से उनका यहां से लड़ना कैंसिल हो गया है।

Kanhaiya Kumar

कन्हैया कुमार।

तस्वीर साभार : IANS
Begusarai Lok Sabha Seat: बिहार महागठबंधन में भले ही अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ हो, लेकिन गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने शुक्रवार को बेगूसराय सीट से पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी।

सीपीआई ने किया ऐलान

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में बेगूसराय सीट से अवधेश कुमार राय को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार में सीपीआई ने महागठबंधन के घटक के रूप में बेगूसराय लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय को अपना प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है और अन्य सीटों पर सहमति बनाने के लिए अपना विकल्प खुला रखा है।

बेगूसराय में चौथे चरण में वोटिंग

इससे पहले गठबंधन में शामिल राजद द्वारा भी प्रत्याशियों को सिंबल बांटे जाने की चर्चा है। हालांकि, पार्टी द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बेगूसराय में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। यहां 18 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा।

डी राजा और लालू यादव की मुलाकात

बता दें कि गुरुवार को डी. राजा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। इस स्थिति में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसने की संभावना है। कांग्रेस बेगूसराय से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को चुनाव लड़ाना चाह रही थी। इस बीच सीपीआई ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited