Murder in Patna: क्राइम सिटी पटना में फिर दिल दहला देने वाली घटना, सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या

Patna Police: पटना में एक बार फिर से अपराध तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में हत्या एवं हत्या के प्रयास की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई हैं। किसी भी मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। अब शहर के गौरीचक थाना क्षेत्र में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पटना में तेजी से बढ़ रहा अपराध।

मुख्य बातें
  • राजधानी के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुढ़िया गांव की घटना
  • मृतक की पहचान सुढ़िया गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा

Patna News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हत्या जैसे जघन्य अपराध आए दिन सरेआम हो रहे हैं। राजधानी में ही सुशासन का असर खत्म होता दिख रहा है। सोमवार की दोपहर गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुढ़िया गांव में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुढ़िया गांव में रहने वाले वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। अपराधियों ने वीरेंद्र को गोलियों से भून डाला, जिस वजह से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

इधर, ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। इस पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी अपराधी भाग निकले। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एनएमसीएच) भेज दिया है। वहीं, हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

रंजिश में हत्या को दिया गया अंजामसुढ़िया गांव के लोगों का कहना है कि हत्या को चुनावी रंजिश में अंजाम दिया गया है। वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़े जाने को लेकर पंचायत चुनाव के दौरान दो परिवारों में विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर अब हत्या को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस हत्या के बाद पीड़ित परिवार भी बदले की आग में जल रहा है। इस कारण में खूनी संघर्ष शुरू होने की पूरी आशंका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed