Murder in Patna: क्राइम सिटी पटना में फिर दिल दहला देने वाली घटना, सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या
Patna Police: पटना में एक बार फिर से अपराध तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में हत्या एवं हत्या के प्रयास की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई हैं। किसी भी मामले में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। अब शहर के गौरीचक थाना क्षेत्र में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पटना में तेजी से बढ़ रहा अपराध।
- राजधानी के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुढ़िया गांव की घटना
- मृतक की पहचान सुढ़िया गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा
इधर, ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। इस पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी अपराधी भाग निकले। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एनएमसीएच) भेज दिया है। वहीं, हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रंजिश में हत्या को दिया गया अंजामसुढ़िया गांव के लोगों का कहना है कि हत्या को चुनावी रंजिश में अंजाम दिया गया है। वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़े जाने को लेकर पंचायत चुनाव के दौरान दो परिवारों में विवाद हुआ था। उसी विवाद को लेकर अब हत्या को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस हत्या के बाद पीड़ित परिवार भी बदले की आग में जल रहा है। इस कारण में खूनी संघर्ष शुरू होने की पूरी आशंका है।
एक दिन पहले भी गौरीचक में हुई थी हत्यागौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार को भी हत्या को अंजाम दिया गया था। यहां के बाली गांव में पत्नी ने तकिए से मुंह दबाकर अपने पति की हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने के बाद महिला अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई। परिवार वाले जब घंटों बाद कमरे में गए तो पप्पू को मृत देखा। गौरीचक पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पप्पू की उसकी पत्नी कविता के साथ अक्सर लड़ाई हुआ करती थी। कविता शहर में रहना चाहती थी, जबकि पप्पू अपने गांव में ही रहना चाहता था। इस बात पर दोनों अक्सर झगड़ते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited