Vaishali: बिहार में अपराधी बेलगाम, भवन निर्माण को लेकर हुई गोलीबारी और बमबाजी

Firing In Bihar: बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला। जहां वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र मे जमकर गोलीबारी हुई। दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में भवन निर्माण को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि राइफल और पिस्तौल से गोलियां चली।

सांकेतिक तस्वीर।

Vaishali Crime News: वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों का सरेआम प्रदर्शन भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच राइफल और पिस्तौल से जमकर गोलियां चलीं। बिहार में बेखौफ अपराधियों के तांडव से लोगों में खौफ पसरा हुआ है।

संबंधित खबरें

भवन निर्माण के चलते दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी

संबंधित खबरें

गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तिरसिया वार्ड नंबर 10 में भवन निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने नवनिर्मित मकान के बन रहे छज्जे को लेकर आपत्ति जताने लगे और विरोध करने पर राइफल से दनादन गोलियां चलने लगे। वहीं दूसरा युवक पिस्तौल से लोगों पर फायर करने लगा। विवाद के दौरान करीब 10 राउंड फायरिंग की गई। जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed