Patna Encounter: पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़, बैंक लुटेरा अजय राय एनकाउंटर में ढेर, एक STF इंस्पेक्टर घायल

Patna Encounter: बिहार के पटना में देर रात एसटीएफ टीम की कुछ अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। अपराधियों और पुलिस के बीच जमकर हुई गोलीबारी में एक इंस्पेक्टर घायल हो गया है, वहीं एक अपराधी की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई है।

पटना में पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़

Patna Encounter: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर में अपराधियों और एसटीएफ की टीम के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जमकर गोलीबारी हुई। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और अपराधियों के बीच करीब 12 राउंड की फायरिंग हुई थी। फायरिंग के दौरान एक अपराधी की मौत हो गई है और एक इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं दो अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसटीएफ द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस एनकाउंटर में अपराधी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी संजय नगर में दूसरे नाम पर मकान लेकर रह रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम एक्शन मोड में आई और इस मकान पर सर्च के लिए पहुंची। मकान में घुसते ही अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और इसमें इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली एक अपराधी को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अपराधी की पहचान अजय राय के रूप में हुई है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी वहां से फरार हो गए हैं।

घटनास्थल से एसटीएफ पुलिस को एक पिस्टल, कई जिंदा खोखा और गोलियां मिली है। साथ ही यहां से कुछ मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा इन मोबाइल की जांच की जाएगी और अपराधियों के प्लान का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। घायल अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृत अपराधी के शव को जब्त कर लिया गया है। एसटीएफ टीम फरार अपराधियों की तलाश कर रही है।

End Of Feed