Patna Holi Return Special Train: होली बाद प्रदेश लौटने वालों की भीड़, इस दिन तक रेगुलर ट्रेनों में सीट नहीं

Patna Rail News: होली बाद लोगों का अपने-अपने कार्य स्थल पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वजह से गुरुवार से ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ी है। वहीं, कुछ ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। हालांकि, रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिससे लोगों आसानी से सफर पूरी कर सके।

होली बार चल रहीं स्पेशल ट्रेनें

मुख्य बातें
  • 20 मार्च तक रेगुलर ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं
  • दो दर्जन से अधिक होली स्पेशल ट्रेनें चल रहीं
  • जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनें बढ़ाई जा सकती हैं


Patna Train Update: होली पर घर आने जैसी ही स्थिति त्योहार बाद लौटने वाले यात्रियों की है। ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ है। गुरुवार से प्रवासी अपने-अपने शहर लौटने लगे हैं। वैसे, इस दिन पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर यात्रियों की भीड़ कम रही। वहीं, शुक्रवार की सुबह से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति है कि जनरल बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। बिहार से बाहर जाने वाली रेगुलर ट्रेनों में 20 मार्च तक कंफर्म सीट नहीं है।

संबंधित खबरें

रेलवे की ओर से दो दर्जन से अधिक त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जरूरत के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी और कटिहार के रास्ते अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रविवार को परिचालित की जाएगी।

संबंधित खबरें

अहमदाबाद-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल बुधवार की रात पहुंचेगी पटना

संबंधित खबरें
End Of Feed