पटना में साइबर ठगी बढ़ी, ठगों ने बाप-बेटी के खाते से उड़ाए 28 लाख

Patna Police: राजधानी में साइबर अपराध के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब साइबर ठगों ने पत्रकार नगर के विजय नगर निवासी एक शख्स और दानापुर में एक युवक को ठगी का शिकार बनाया है। विजय नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर और उनकी बेटी के खाते से लाखों रुपए उड़ा दिए हैं। जबकि दानापुर में युवक से पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर खाते से रकम निकाल ली गई।

बच्ची के विषय में जानकारी देते डॉक्टर्स

Patna Cyber crime: पटना में साइबर ठगों का मकड़जाल फैलता जा रहा है। इस बार साइबर ठगों ने बाप-बेटी के खाते से 28 लाख रुपए उड़ा दिए हैं। मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर का है। यहां रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर संजीत कुमार के खाते से जालसाजों ने 18 लाख रुपए और इनकी बेटी साक्षी के खाते से 10 लाख रुपए निकाले हैं। जब संजीत ने अपने बैंक के एप से खाते की डिटेल देखी तो उनके होश उड़ गए। उनके खाते से पैसों की अवैध निकासी हो चुकी थी और उनके नंबर पर मैसेज तक नहीं आया था।

संजीत ने मामले में पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक और उनकी बेटी का खाता इंडसइंड बैंक में है। इन्होंने अपने सभी खातों में एक ही मोबाइल नंबर दे रखा है, जिस वजह से साइबर ठगों को अवैध निकासी में सहूलियत हुई। उन लोगों ने उनका मोबाइल हैक किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

End Of Feed