लालच बुरी बला! मुनाफे के चक्कर में साइबर ठगों के जाल में फंसे Patna के 5 लोग, गंवाएं 78 लाख रुपये

Patna Cyber Crime: पटना के पांच ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और वर्क फ्राम होम में निवेश करके मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने इनसे 78 लाख रुपये की ठगी कर ली।

पटना के 5 लोग हुए साइबर ठगी का शिकार (सांकेतिक फोटो)

Patna Cyber Crime: पटना के पांच लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर ठगों ने इन्हें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और वर्क फ्राम होम में निवेश करके मुनाफा कमाने का झांसा दिया और अपने जाल में फंसा लिया। इस झांसे में आकर इन लोगों ने अपने लाखों रुपये गंवा दिए। इनमें से एक व्यक्ति ने अपने रिटायरमेंट लाभ की पूरी रकम इन ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। साइबर ठगों ने इन 5 लोगों से 78 लाख 63 हजार रुपये की ठग की है। पीड़ित लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है।

व्हाट्सएप के जरिए ठगे लाखों रुपये

पटना के राजेंद्र नगर निवासी मुकेश दास ने अपने सेवानिवृत लाभ का पैसा ऑनलाइन ट्रेडिंग में गंवा दिया। मोबाइल के माध्यम से एक व्यक्ति उनके संपर्क में आया। जिसने उन्हें एक कंपनी के जरिए ऑनलाइन ट्रैडिंग की सलाह दी। जिसके बाद एक लिंक भेजकर उनसे 8 हजार रुपये जमा करा लिए। उसने सारी प्रक्रिया व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए ही कराई। मुकेश दास ने अच्छा मुनाफा कमाने के चक्कर और पैसे जमा करा दिए। उन्होंने कई किश्तों में 54 लाख 6 रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ दिन बाद सारे व्हाट्सएप नंबर बंद होने पर उन्हें अपने साथ साइबर ठगी होने का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

इन लोगों को भी बनाया ठगी का शिकार

साइबर ठगी का ऐसा ही मामला फतुहा निवासी दीपक कुमार के साथ हुआ। वह टेलीग्राम के जरिए एक वेबसाइट से जुड़ा, जहां उसका अकाउंट बनाया गया और उसे निवेश करके मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। साइबर ठगी का शिकार होकर उसने 15 लाख रुपये गंवा दिए। वहीं बोरिंग रोड निवासी रुपेश कुमार ने भी साइबर ठगों के झांसे में आकर 1.69 रुपये गंवा दिए। ठगों ने उसे ऑनलाइन जॉब और टास्क पूरा करने का झांसा दिया था। इस तरह गायघाट निवासी रजनीकांत के साथ 4.88 लाख रुपये की ठगी हुई। सरकारी विभाग में तैनात लिपिक आदित्य कुमार भी साइबर ठगी का शिकार हुए। उन्हें वीडियो लाइक करके रुपये कमाने का झांसा दिया गया। जिसके बाद ठगों ने उसके खाते से 3 लाख रुपये निकाल लिए।

End Of Feed