Cyber Fraud in Patna: आपके मोबाइल नंबर का भी तो साइबर ठग नहीं कर रहे ठगी में इस्तेमाल, फ्रॉड का सबसे अलग तरीका आया सामने

New Trend of Cyber Fraud: साइबर ठगी का नया अड्डा बिहार बन गया है। यहां हर दिन साइबर ठगों के नए-नए तरीके सरकारी अधिकारियों के होश उड़ा दे रहे हैं। दूसरी ओर आम लोगों को हजारों और लाखों रुपए का चूना लग रहा है। अब साइबर ठग आम लोगों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे साइबर ठगी कर रहे हैं। ऐसा करने वाले एक शातिर को ईओयू की टीम ने गिरफ्तार भी किया है। इसने जो खुलासा किया है, उससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

साइबर फ्रॉड का नया मामला ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मोबाइलधारकों को भनक नहीं और उनके नंबर से ई-कॉमर्स कंपनियों से ले लिया जा रहा कैशबैक
  • दूसरे के नाम और नंबर से अमेजन पर अकाउंट बनाकर सामान ऑर्डर कर रहे साइबर ठग
  • ईओयू की टीम ने बेतिया से शातिर साइबर ठग को किया गिरफ्तार

Patna News: बिहार में अब साइबर ठगी का ट्रेंड बदल गया है। नए ट्रेंड ने साइबर विशेषज्ञों और अन्य विभाग के अधिकारियों को चौंकाया है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बेतिया से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इसने जो खुलासा किया है, उससे आम लोगों को अब और सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल, अब साइबर ठग मोबाइल यूजर की बिना जानकारी के उनके नंबर पर इस्तेमाल कर ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं। इसके बाद उस अकाउंट ने सामान ऑर्डर करते हैं। अमेजन द्वारा पहले ऑर्डर पर दिया जाना कैशबैक साइबर ठग प्राप्त करते हैं।

संबंधित खबरें

शातिर साइबर ठग किसी यूजर के मोबाइल नंबर से यूपीआई जेनरेट करके उसे चूना लगाते हैं। बिहार पुलिस एवं ईओयू की टीम के मुताबिक इस तरह की साइबर ठगी का खुलासा पहली बार हुआ है। यह बिल्कुल नया ट्रेंड है। गिरफ्तार शातिर ठग का नाम पिंटू कुमार है। इसके कब्जे से ईओयू की टीम ने 14 मोबाइल और 19 सिम कार्ड जब्त किए हैं।

संबंधित खबरें

ई-कॉमर्स कंपनियों का क्लोन एप बना ले रहे शातिर

संबंधित खबरें
End Of Feed