Cyclone Dana: बिहार में तबाही मचाने आ रहा चक्रवात दाना, कई जिलों में अलर्ट; तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश

Cyclone Dana in Bihar: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात तूफान दाना का असर बिहार में दिखेगा। बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।

फाइल फोटो।

Cyclone Dana in Bihar: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र तेजी से गहरा रहा है और जल्द ही चक्रवाती तूफान दाना में तब्दील होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल, झारखंड के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बिहार के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। 24 अक्टूबर से राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने, बिजली के उपकरणों से दूर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के जमुई, बांका, शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 24 और 25 अक्टूबर को इन जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा, 24 से 26 अक्टूबर के बीच इन जिलों में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

तापमान में आएगी कमी

मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहां तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बताया गया कि बारिश के बाद कई जिलों के तापमान में कमी आएगी। आईएमडी ने बताया कि बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा जिले में आज यानी कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, शुक्रवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है और न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज होगी।

End Of Feed