फेंगल यूपी-बिहार में लाएगा कड़ाके की ठंड! दो दिन कोहरे से मिल सकती है राहत

बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान भले ही तमिलनाडु के लिए खतरा बना हुआ हो, लेकिन इससे उत्तर भारत के बिहार और यूपी जैसे राज्यों में कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है। इसके असर से रात को कोहरे का प्रकोप कम हो सकता है। चलिए जानते हैं Cyclone Fengal की ताजा स्थिति क्या है -

यूपी-बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Cyclone Fengal Tracker: बंगाल की खाड़ी से उठा समुद्री तूफान फेंगल का सबसे ज्यादा असर दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में ही पड़ेगा। इसके लिए पूर्वी नौसेना कमांड और अन्य नौसेना भेत्रों को भी अलर्ट पर रखा गया है। राहत और बचाव कार्य और प्रभावितों तक हर मदद पहुंचाने के लिए सबको तैयार रखा गया है। नौसेना राज्य और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और राहत सामग्री के साथ गाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। फ्लड रिलीफ टीम के साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए डाइविंग टीम को भी तैयार रखा गया है। लेकिन इस फेंगल तूफान का असर सिर्फ तमिलनाडु या दक्षिण भारतीय राज्यों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बिहार और उत्तर प्रदेश देशे उत्तर भारतीय राज्यों में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ फेंगल तूफान अब चक्रवात में बदल चुका है और यह अगले दो दिन तमिलनाडु की तरफ बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार चक्रवात के श्रीलंका के कोस्ट को पार करके उत्तर और उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ेगा और यहां पर हवा की स्पीड 50-60 किमी प्रति घंटा होगी, जो 70 किमी तक जाएगी। तमिलनाडु के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि तेज हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

End Of Feed