Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े; दूसरा गंभीर रूप से घायल

पटना में सिलेंडर विस्फोट एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास हुई।

घटनास्थल की फोटो।

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है। घटना के संबंध में अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली है।

एक की मौके पर मौत

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीलम हॉस्पिटल के पास मेडिकल का गैस सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था। तभी अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक शख्स के शरीर के चीथड़े उड़ गये। वहीं, दूसरे शख्स का पैर उड़ गया।

ब्लास्ट के बाद अफरातफरी

बता दें कि सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया। हर तरफ धुआं-धुआं हो गया और जब धुआं ख़त्म हुआ तब वहां का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी और सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मामले की जांच चल रही है।

End Of Feed