दलाई लामा के खिलाफ चीनी साजिश! जासूसी के लिए भेजा लड़की, Bihar Police ने जारी किया स्केच

Dalai Lama Death Threat: दलाई लामा पिछले सप्ताह बोधगया पहुंचे हैं। यहां वो कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके दौरे के दौरान पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। जासूस की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। दलाई लामा पहले से ही चीन के निशाने पर रहे हैं।

बिहार में दलाई लामा को जान का खतरा (फोटो- ANI&BCCL)

Dalai Lama Death Threat: बिहार दौरे पर पहुंचे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की जान को खतरा बताया गया है। यह खतरा चीन की ओर से है। बिहार पुलिस ने एक जासूस का स्केच भी जारी किया है, जो गया में छिपी है। दलाई लामा इन दिनों गया में ही हैं।

संबंधित खबरें

कौन है जासूस

दलाई लामा की जासूसी के लिए चीन ने अपने एक खतरनाक महिला जासूस को इस बार भेजा है। हालांकि वो पुलिस की नजरों से बच नहीं पाई और उसकी पहचान उजागर हो गई है। बिहार पुलिस ने इस चीनी महिला का स्केच भी जारी किया है। चीनी महिला की पहचान सोंग शियाओलन (वीज़ा संख्या 901BAAB2J, PP संख्या EH2722976) के रूप में की गई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed