Darbhanga News: बिना वर्दी में महिला दारोगा की गुंडागर्दी, बाइक सवार युवक को बेरहमी से पीटा

बिहार के दरभंगा जिला में लहेरियासराय थाना इलाके में बिना वर्दी में महिला दारोगा ने बाइक सवार युवक की बेरहमी से डंडे से पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Bihar Police Hooliganism

बिहार में महिला दरोगा की गुंडागर्दी

बिहार के दरभंगा जिला में इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बिना वर्दी के महिला दारोगा द्वारा बाइक सवार युवक की बेरहमी से डंडे से पिटाई करते दिख रही है। महिला दरोगा लहेरियासराय थाना अंतर्गत आप वाले डीएमसीएच परिसर स्थित बेता ओपी की प्रभारी रेखा कुमारी का है। जिसमें रेखा कुमारी के द्वारा ओपी के आगे मुख्य सड़क पर गाड़ी एवं हेलमेट चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में वीडियो में दिखता है एक युवक बिना हेलमेट लगाए बाइक से आता है।

जिसे रोक कर पहले पुलिस कर्मी बात करते है। फिर पहले वहां खड़ा होमगार्ड का जवान युवक को थप्पड़ मारता है। फिर ओपी प्रभारी बिना वर्दी पहने सादे लिबास में होमगार्ड के जवान से डंडा छीन लेती है और युवक पर बरसाने लगती है। युवक रोकना चाहता है। लेकिन रेखा कुमारी लगातार युवक की बेराहहमी से पिटाई करती जा रही है।

वायरल वीडियो को लेकर दरभंगा सिटी एसपी सागर कुमार से बात की गई तो उन्होंन कहा की वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दे कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो उचित कार्रवाई होगी वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited