Bihar News: दरभंगा में ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत, रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान हादसा
बिहार के दरभंगा में बंद रेलवे गुमटी पार करने के दौरान दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। उनके साथ में मौजूद दो बच्चों को भी गंभीर चोट आई है जिनकी हालत गंभीर है। घटना के बाद रेलवे गुमटी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ट्रेन की चपेट में आईं दो महिलाएं (प्रतिकात्मक फोटो)
मुख्य बातें
- सास-बहू की ट्रेन से कटने पर मौत
- साथ में मौजूद दो बच्चों की हालत नाजुक
- गलत तरीके से रेलवे क्रॉसिंग पार करने पर हादसा
Accident News: बिहार के दरभंगा में एक सास-बहू ट्रेन हादसे का शिकार हो गईं। दोनों महिलाएंगलत तरीके से रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थीं, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उनके साथ में दो बच्चे भी थे, जिसमें से एक बच्चे का हाथ कट गया और दूसरे के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बच्चों की हालत नाजुक बताई है। वहीं महिलाओं के शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
बंद रेलवे गुमटी पार करने के दौरान हादसा
यह हादसा रविवार की सुबह 10 बजे दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर दोनार गुमटी के पास हुआ। घटनास्थल पर मौजूद चश्मीदीदों ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे के करीब कोलकाता-सीतामढ़ी ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही थी। इस दौरान रेलवे गुमटी बंद होने के कारण दोनों महिलाएं उसे पैदल पार करने लगी। तेज रफ्तार से आती हुई ट्रेन उनके काफी करीब आ गई। जिसे देख महिलाएं हड़बड़ा गई, ट्रेन को पास आता देख आसपास के लोगों ने भी उन्हें हटने को कहा लेकिन हड़बड़ाहट में महिलाओं को समझ नहीं आया कि वे किस तरफ जाएं। इसी अफरातफरी में वे हादसे का शिकार हो गईं और उनकी मौत हो गई।
रेलवे गुमटी पर बढ़ाई गई सुरक्षा
घटनास्थल पर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने दोनों महिलाओं के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।इस घटना को लेकर रेलवे के अधिकारी जांच में जुटे हैं, साथ ही रेलवे गुमटी पर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। हादसे का शिकार दोनों महिलाओं को तारडीह प्रखंड के बैका गांव की निवासी बताया गया है। दोनों महिलाएं एक ही परिवार से थी और उनका सास-बहु का रिश्ता था। इस हादसे के बाद उनके घर परिवार में चीख-पुकार का माहौल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited