दरभंगा में ससुर और बहू के बीच बवाल, दोनों तरफ से FIR दर्ज; आखिर ऐसा क्या हुआ?

बिहार के दरभंगा जिले के मिर्जापुर मोहल्ले में पारिवारिक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मोहल्ले की निवासी सरिता कुमारी ने अपने सास-ससुर सहित पांच लोगों पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी ओर, सरिता के ससुर ने भी अपने बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

फाइल फोटो।

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में पारिवारिक कलह सामने आया है। दरभंगा के मिर्जापुर मोहल्ले में एक परिवार में घरेलू विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया है। मोहल्ले की रहने वाली सरिता कुमारी ने अपने सास-ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, ससुर ने भी अपने बेटे और बहू के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

विवाद की शुरुआत कुछ दिन पहले हुई थी, जब सरिता कुमारी की सास सरोज झा ने कचरा फेंकने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने बेटे राजीव झा और उसकी पत्नी सरिता कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

बहू ने ससुर पर लगाया आरोप

इसके बाद सरिता कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर सतीश नारायण झा का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह जमानत पर बाहर आया है। सतीश झा, उनकी पत्नी सरोज झा, देवर रंजीत कुमार झा, संजीव झा और देवरानी चंदू झा लगातार उन और उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सतीश झा ने एक गार्ड रखा है जो उन्हें और उनकी बेटी को गाली-गलौज करता है।

End Of Feed