पटना में चार दिन से लापता युवक का शव बरामद, घर के पास झाड़ियों से मिली लाश

पटना में चार दिन से लापता युवक का शव उसके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर मिला है। बाईपास थाना पुलिस ने मृतक युवक जसवीर पासवान का शव एक पानी भरे गड्ढे के झाड़ से बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लापता युवक का शव बरामद

Patna News: पटना में चार दिनों से लापता युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक का शव उसके घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक पानी भरे गड्ढे के झाड़ से मिला है। प्रथम दृष्टया में यह हत्या का मामला बताया जा रहा है। युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बाईपास थाना के पुलिस को मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

युवक की पहचान

यह घटना पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान बाहरी बेगमपुर निवासी जसवीर पासवान के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के बाद उस युवक का शव झाड़ी में फेंक दिया गया और साक्ष्य छुपाने के लिए ऊपर से नमक डाल दिया गया।

End Of Feed