होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली से बिहार जाने वाली इन ट्रेनों का बदला रूट, कई गाड़ियां भी निरस्त, जानें क्या है नया शेड्यूल

उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में कानपुर में इंजीनियरिंग कार्य के चलते बिहार की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल रद्द किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनें के रूट में भी बदलाव किया गया है। जानें किन ट्रेन का शेड्यूल बदला गया है और किन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

TrainTrainTrain

सांकेतिक फोटो

दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बड़ा बदलाव हुआ। साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन में कानपुर में चल रहे इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रेनों का रूट बदला गया है। इन ट्रेनों में नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल, आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलगुन, दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत आदि ट्रेनें शामिल हैं। वहीं गांधीधाम-भागलपुर, भागलपुर-गांधीधाम, अहमदाबाद-दरभंगा और दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल को रद्द किया गया है।

कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज संख्या 110 पर इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है। जिसके चलते बिहार की ओर जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है और कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई है। भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि अपने सफर की शुरुआत से पहले वे ट्रेन का शेड्यूल जरूर कर लें।

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • ट्रेन नंबर 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 18, 22, 25, 29 मार्च, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22 और 26 अप्रैल 2025 को बदले हुए रूट लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद पर चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 22412 आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलगुन एक्सप्रेस 20, 23, 27, 30 मार्च, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 अप्रैल 2025 को बदले हुए मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ पर संचालित होगी।
  • ट्रेन नंबर 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 20, 24, 27, 31 मार्च, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल 2025 को बदले हुए रूट लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद पर संचालित होगी।
  • ट्रेन नंबर 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 20, 24, 27, 31 मार्च, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल 2025 को बदले हुए मार्ग लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद पर चलेगी।
End Of Feed