बिहार के दरभंगा के इस मंदिर में भक्त नहीं कर सकते प्रवेश, अनोखा है अर्जी लगाने का तरीका

दरभंगा के मनोकामना मंदिर की कहानी काफी गजब है। यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। कहा जाता है कि आज तक यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटा है।

मनोकामना मंदिर, दरभंगा।

भारत में मंदिरों की कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक अनोखे मंदिर मौजूद हैं। कोई मंदिर अपने स्थान विशेष के लिए प्रसिद्ध होता है, तो कोई अपने महत्व के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि भगवान राम जब धरती लोक छोड़कर चले गए, तो उन्होंने पृथ्वी लोक पर धर्म की रक्षा के लिए बजरंगबली को कार्यभार सौंपा था।

दरभंगा में स्थित है मनोकामना मंदिर

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने अनोखे अंदाज और अजब-गजब परंपरा के लिए जाना जाता है। यह मंदिर बिहार के दरभंगा जिला में स्थित है। दरभंगा राज कैंपस में स्थित मनोकामना मंदिर अपने अनूठे नियम निष्ठा के लिए क्षेत्र में मशहूर तो है ही, साथ ही यह माना जाता है कि यहां कोई भी मनोकामना अधूरी नहीं रहती। यानी कि आप जो कुछ भी मांगते हैं, यहां स्थित बजरंगबली उसे पूरा करते हैं।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed