धीरेंद्र शास्त्री का पटना में होगा भव्य स्वागत- बोले BJP MP मनोज तिवारी, विरोध करने वालों को दी खुली चेतावनी

भोजपुरी अभिनेता, गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री का इस सप्ताह के अंत में पटना में भव्य स्वागत किया जाएगा और जो लोग उनकी यात्रा का विरोध कर रहे हैं वे मानवता के खिलाफ हैं। 'बागेश्वर बाबा' के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को यहां पांच दिवसीय समागम के लिए पटना पहुंचने वाले हैं।

dhirendra shashri, patna, manoj tiwari

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे मनोज तिवारी (फोटो- manojtiwariofficial)

तस्वीर साभार : PTI

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री का पटना दौरा विवादों में बना हुआ है। राजद नेता तेजप्रताप यादव इस दौरे को लेकर विरोध जता चुके हैं, धमका भी दिए हैं। अब धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी उतर गए हैं। उन्होंने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री का पटना में भव्य स्वागत होगा। वो महान संत हैं और जो हमारे संतों को बदनाम करने की कोशिश करेगा, उसे परिणाम भुगतना होगा।

क्या कहा मनोज तिवारी ने

भोजपुरी अभिनेता, गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री का इस सप्ताह के अंत में पटना में भव्य स्वागत किया जाएगा और जो लोग उनकी यात्रा का विरोध कर रहे हैं वे मानवता के खिलाफ हैं। तिवारी ने कहा कि जो लोग हिंदू संतों या हमारे सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, उन्हें परिणाम भुगतना होगा। धीरेंद्र शास्त्री जी हाल ही में लंदन गए थे और अब प्रवचन के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहे हैं।

धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम

'बागेश्वर बाबा' के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को यहां पांच दिवसीय समागम के लिए पटना पहुंचने वाले हैं। शास्त्री पटना जिले में नौबतपुर के पास पांच दिवसीय 'हनुमत कथा' शुरू करेंगे और उनके 13 मई को पटना पहुंचने की उम्मीद है। शास्त्री मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश हैं।

हो रहा है विरोध

बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें शास्त्री पर खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। राजद और जन अधिकार पार्टी के नेताओं पर भी धार्मिक गुरु के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को सांप्रदायिक तनाव भड़काने पर गिरफ्तार किया जाएगा। इससे पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शास्त्री के दौरे का खुलकर विरोध किया था। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited