Patna Gandhi Maidan: पटना गांधी मैदान में फिर से शुरू होगा डिजनीलैंड मेला, गांधी मैदान की होगी ऑनलाइन बुकिंग

Patna disneyland: नए साल में पटनावासियों को मनोरंजन की कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। फिर से गांधी मैदान गुलजार होगा। यहां डिजनीलैंड मेला दोबारा लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल के समय से यह बंद पड़ा है। इसको लेकर अधिकारियों ने बैठक की है। इसमें तय हुआ है की जल्द डिजनीलैंड शुरू किया जाए।

Photo : Twitter

पटना गांधी मैदान में शुरू होगा डिजनीलैंड

मुख्य बातें
  • मेला लगाए जाने के लिए उप समिति का हुआ गठन
  • चार विभागों के पदाधिकारी हैं समिति के सदस्य
  • गांधी मैदान की ऑनलाइन बुकिंग के वेबसाइट का जल्द होगा लोकार्पण


Patna News: अब गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेला फिर से शुरू होगा। इसके लिए एक उप समिति का गठन हुआ है। भवन निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी एवं श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के प्रभारी पदाधिकारी समिति के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त अब गांधी मैदान की ऑनलाइन बुकिंग होगी। प्रमंडलीय आयुक्त सह श्रीकृष्ण विकास समिति के अध्यक्ष कुमार रवि ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। गांधी मैदान की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का जल्द लोकार्पण होगा।
श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट यूजर फ्रेंडली और आसान होगी। वेबसाइट के संचालन एवं होस्टिंग एवं मेटेनेंस की व्यवस्था की जा रही है। वेबसाइट की डिजाइन आकर्षक होगी। एंड्रॉयड मोबाइल में भी यह आसानी से एक्सेस हो सकेगा।

बाहर के लोग आसान से कर पाएंगे बुक

End Of Feed
अगली खबर