रोहतास में अंडा खाने को लेकर विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर; मौके पर पुलिस बल मौजूद
बिहार के रोहतास में अंडा खाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया और मामूली कहासुनी के बाद बाद ईंट और पत्थर चलने तक पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गई।
सांकेतिक फोटो।
Rohtas News: बिहार के रोहतास में अंडा खाने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। रोहतास के चेनारी थाना के नवाब गंज में शुक्रवार रात दो समुदाय के लड़कों में झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
मौके पर पुलिस बल मौजूद
जानकारी के अनुसार, मामूली बात को लेकर नवाबगंज में कुछ युवकों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए और ईंट-पत्थर भी चलने लगे। सूचना मिलने पर चेनारी थाना की पुलिस पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
अंडा खाने को लेकर विवाद
एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि अंडे के दुकान पर कुछ लड़कों में खाने के क्रम में विवाद हो गया, जिसे दो समुदायों के झगड़े का रूप देने का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर पुलिस-प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। मामले के तह तक जाने पर जानकारी मिली कि अंडा के दुकान पर विवाद शुरू हुआ था। कहा कि मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। स्थित नियंत्रण में है, नजर रखी जा रही है।
मामले की जांच शुरू
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि कल देर शाम चेनारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज मोहल्ले में दो समुदायों के युवकों के बीच मामूली बात को लेकर हुए विवाद में आपसी झड़प की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय थाना, सीओ चेनारी, एसडीपीओ और एसडीएम सासाराम के द्वारा तत्क्षण पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited