रोहतास में अंडा खाने को लेकर विवाद, दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर; मौके पर पुलिस बल मौजूद

बिहार के रोहतास में अंडा खाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया और मामूली कहासुनी के बाद बाद ईंट और पत्थर चलने तक पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गई।

सांकेतिक फोटो।

Rohtas News: बिहार के रोहतास में अंडा खाने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। रोहतास के चेनारी थाना के नवाब गंज में शुक्रवार रात दो समुदाय के लड़कों में झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चले। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

मौके पर पुलिस बल मौजूद

जानकारी के अनुसार, मामूली बात को लेकर नवाबगंज में कुछ युवकों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए और ईंट-पत्थर भी चलने लगे। सूचना मिलने पर चेनारी थाना की पुलिस पहुंची। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

अंडा खाने को लेकर विवाद

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि अंडे के दुकान पर कुछ लड़कों में खाने के क्रम में विवाद हो गया, जिसे दो समुदायों के झगड़े का रूप देने का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर पुलिस-प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। मामले के तह तक जाने पर जानकारी मिली कि अंडा के दुकान पर विवाद शुरू हुआ था। कहा कि मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। स्थित नियंत्रण में है, नजर रखी जा रही है।

End Of Feed