Patna News: पटना में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की होगी शुरुआत, अवैध कब्जे पर होगी कार्रवाई

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। डिविजनल कमिश्नर के निर्देशों के आधार पर अतिक्रमण को हटाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गई है।

पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। डिविजनल कमिश्नर कुमार रवि के निर्देशों पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, अभियान आज यानी सोमवार (1 अप्रैल) से शुरू हो जाएगा। अतिक्रमण अभियान के तहत राजधानी की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि ट्रैफिक सुगमता से चल सके। पटना की कई मुख्य सड़कों पर व्यावसायिक गतिविधियों के कारण लोगों को परेशानी होती है। इसके प्रति कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगा।

फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च को डिविजनल कमिश्नर द्वारा अतिक्रमण उन्मूलन, यातायात प्रबंधन के साथ सुरक्षित परिवहन जैसे कई विषयों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के दौरान मुख्य सड़कों पर व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। अवैध रूप से सड़कों पर पार्किंग और फुटपाथ पर कब्जा करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों के पास की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना आवश्यक है। ताकि मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

अभियान की प्रतिदिन होगी समीक्षा

डिविजनल कमिश्नर के निर्देश पर डीएम एवं एसएसपी द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है। इन चारों टीमों में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, महिला बल, पुलिस एवं लाठी बल को शामिल किया है। इतना ही नहीं इस कार्य में नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, वीडियोग्राफी कर्मियों को भी शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि यह टीम तय रोस्टर के अनुसार कार्य करेगी। उनके काम की समीक्षा खुद डिविजनल कमिश्नर द्वारा की जाएगी।

End Of Feed