दिवाली-छठ पर घर जाने की क्यों ले रहे टेंशन? आपका इंतजार कर रहीं 420 स्पेशल ट्रेनें; यूपी-बिहार आने वाले तुरंत चेक करें टिकट

Diwali-Chhath Special Trains: दीपावली और छठ पर्व पर लोग आसानी से घर पहुंच सकें, इसके लिए दिल्ली, मुंबई और पूर्व डिवीजन से कुल मिलाकर 420 के आसपास स्पेशल ट्रेनें संचालन का दावा किया जा रहा है। हालांकि, स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए यह संख्या भी नाकाफी लग रही है। बहरहाल, यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट से जुड़ा ब्योरा जान सकते हैं।

मुख्य बातें
  • पश्चिम रेलवे ने दिवाली-छठ के लिए चलाईं 200 विशेष ट्रेनें
  • दिल्ली रेलवे ने चलाई 120 ट्रेनें
  • पूर्व रेलवे ने 50 स्पेशल ट्रेनों के साथ 400 अतिरिक्त सेवाएं देने का किया दावा

Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली और छठ पर्व पर घर जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ट्रेनों की कमी और कंफर्म टिकटें न मिलने की झंझट खत्म होने वाली है। पश्चिम रेलवे ने दोनों महत्वपूर्ण त्योहारों के लिए करीब 200 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी। इनमें से करीब 120 ट्रेनें 29 अक्टूबर को देश के विभिन्न रूटों के लिए चलाई गई हैं। इधर, दिल्ली रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार का कहना है वे 30 अक्टूबर से वह 164 विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहे हैं। ये ट्रेनें देश भर के विभिन्न स्थानों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों तक चलाई जाएंगी... भारतीय रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों की 7000 अतिरिक्त यात्राओं की व्यवस्था की है, इससे 1 करोड़ से अधिक सीटें उत्पन्न हुई हैं।

पश्चिम रेलवे ने चलाईं 200 विशेष ट्रेनें

पश्चिम रेलवे (WR) ने 200 विशेष ट्रेनों के संचालन करने की घोषणा के बाद 29 अक्टूबर मंगलवार को 120 से अधिक ट्रेनें चलाईं। इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीडन की ओर से किया गया, जिसमें मुख्यत: 22 ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे दूरगामी राज्यों तक चलाने की बात कही थी। ये सभी ट्रेनें नियमित संचालन के साथ शुरू की गई हैं। खासकर, इन सभी ट्रेनों में कुछ अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं।

दिल्ली से 164 विशेष ट्रेनों का संचालन

दिल्ली रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार के मुताबिक, छठ और दिवाली पर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इसी सिलसिले में हम 30 अक्टूबर को 164 विशेष ट्रेनें चला रहे हैं। ये सभी ट्रेनें देशभर के विभिन्न स्थानों से बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों तक यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाएंगी। भारतीय रेलवे ने विभिन्न ट्रेनों की 7000 अतिरिक्त यात्राओं की व्यवस्था की है, इससे 1 करोड़ से अधिक सीटें उत्पन्न हुई हैं, ताकि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

End Of Feed