Patna Metro: तेज होगा पटना मेट्रो डिपो का काम, मानसून की दस्तक को देखते हुए जारी किए गए निर्देश
Patna Metro: पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। डीएमआरसी के सलाहकार ने मेट्रो डिपो का जायजा लेते हुए अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही निकास व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश भी दिए गए हैं।
मानसून से पहले पटना मेट्रो के काम हुआ तेज
Patna Metro: बिहार में मानसून जल्द दस्तक दे सकता है। मानसून की स्थिति को देखते हुए पटना में चल रहे मेट्रो कार्य में तेजी लाने की तैयारी की जा रही है। मानसून के कारण पटना मेट्रो डिपो के कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान पानी की ड्रेनेज आदि के कार्य को पूरा करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि मानसून के समय मेट्रो डिपो के कार्य के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को डीएमआरसी के विशेष कार्य सलाहकार दलजीत सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों का जायजा लिया था, जिसके आधार पर काम में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए।
मानसून से पहले मेट्रो कार्य में तेजी लाने के जारी निर्देश
दलजीत सिंह सहित कई अधिकारियों ने आईएसबीटी डिपो, सगुना मोड़. पाटलिपुत्र, दानापुर में चल रहे मेट्रो निर्माण का जायजा लेते हुए सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्यों सहित टैंक संबंधी कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान ही दलजीत सिंह ने DMRC अधिकारियों को मानसून से पहले पाटलिपुत्र नाला व ड्रेन क्षेत्र में पाइलिंग और पाइल कैंप का काम तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रैंप कार्यों सहित अन्य कई कार्यों को तेजी से करने के लिए निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा दलजीत सिंह ने अधिकारियों को ड्रेन डायवर्जन की योजना सावधानीपूर्वक बनाने के आदेश दिए हैं और 24 घंटे निगरानी करने के लिए भी कहा है। उन्होंने अधिकारियों को मेट्रो डिपो के कार्य से स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।
पर्यावरण और निकासी व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश
दलजीत सिंह ने दानापुर तक वाई डक्ट का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को कार्यस्थल साफ रखने के साथ पर्यावरण के मुद्दों पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। वहीं आईएसबीटी डिपो का निरीक्षण करने के दौरान निकासी व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए कहा गया है और इसे मानसून आने से पहले दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
बिहार में मानसून कब देगा दस्तक
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में मानसून 13 से 18 जून के भीतर दस्तक दे सकता है। बता दें कि मानसून के पूर्णिया व किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited