Patna Metro: तेज होगा पटना मेट्रो डिपो का काम, मानसून की दस्तक को देखते हुए जारी किए गए निर्देश

Patna Metro: पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। डीएमआरसी के सलाहकार ने मेट्रो डिपो का जायजा लेते हुए अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही निकास व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश भी दिए गए हैं।

मानसून से पहले पटना मेट्रो के काम हुआ तेज

Patna Metro: बिहार में मानसून जल्द दस्तक दे सकता है। मानसून की स्थिति को देखते हुए पटना में चल रहे मेट्रो कार्य में तेजी लाने की तैयारी की जा रही है। मानसून के कारण पटना मेट्रो डिपो के कार्य में बाधा उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान पानी की ड्रेनेज आदि के कार्य को पूरा करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं, ताकि मानसून के समय मेट्रो डिपो के कार्य के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा किया जा रहा है। गुरुवार को डीएमआरसी के विशेष कार्य सलाहकार दलजीत सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों का जायजा लिया था, जिसके आधार पर काम में तेजी लाने के निर्देश जारी किए गए।

मानसून से पहले मेट्रो कार्य में तेजी लाने के जारी निर्देश

दलजीत सिंह सहित कई अधिकारियों ने आईएसबीटी डिपो, सगुना मोड़. पाटलिपुत्र, दानापुर में चल रहे मेट्रो निर्माण का जायजा लेते हुए सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्यों सहित टैंक संबंधी कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान ही दलजीत सिंह ने DMRC अधिकारियों को मानसून से पहले पाटलिपुत्र नाला व ड्रेन क्षेत्र में पाइलिंग और पाइल कैंप का काम तेजी से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रैंप कार्यों सहित अन्य कई कार्यों को तेजी से करने के लिए निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा दलजीत सिंह ने अधिकारियों को ड्रेन डायवर्जन की योजना सावधानीपूर्वक बनाने के आदेश दिए हैं और 24 घंटे निगरानी करने के लिए भी कहा है। उन्होंने अधिकारियों को मेट्रो डिपो के कार्य से स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है।

End Of Feed