बिहार में झोलाछाप डॉक्टर का गजब कारनामा, YouTube देखकर किया पथरी का ऑपरेशन; मरीज की मौत

बिहार के सारण जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। सारण में एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक मरीज का ऑपरेशन यूट्यूब वीडियो देखकर किया, जिसमें मरीज की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।

सांकेतिक फोटो।

Bihar News: बिहार से अक्सर अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि कुछ बच्चे यूट्यूब वीडियो देखकर बम बना रहे थे। ठीक वैसी ही एक और खबर सामने आई है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। दरअसल, बिहार के सारण जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर एक मरीज का ऑपरेशन कर दिया, उसका पथरी निकालना था। हालांकि, ऑपरेशन के बाद किशोर की मौत हो गई।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने बताया कि आरोपी डॉक्टर अजीत कुमार पुरी को रविवार रात गोपालगंज जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक किशोर की पहचान सारण जिले के भुआलपुर गांव के निवासी गोलू उर्फ कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार, गोलू को कुछ समय से पेट दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद शुक्रवार को उसे सारण के धर्मबागी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए।

यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन

जिला पुलिस ने कहा, ‘‘गोलू को भर्ती करने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने पित्ताशय की सर्जरी करने का फैसला किया और उसकी टीम के सदस्यों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी की।’’ पुलिस ने बताया कि सर्जरी के बाद गोलू की हालत बिगड़ गई। इसके बाद क्लीनिक के कर्मचारी उसे पटना ले गए। सात सितंबर को रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप चिकित्सक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी की।
End Of Feed