बिहार के डॉक्टर भी गजब है भैया! युवक का टूटा पांव तो प्लास्टर की जगह बांध दिया कार्टन

बिहार के मुजफ्फरपुर में डॉक्टर ने मरीज के टूटे हुए पांव पर प्लास्टर की जगह कार्टन बांध दिया है। ये मामला सामने आने के बाद अस्पताल अधीक्षक ने कहा है कि इसकी जांच की जाएगी।

मरीज के पांव पर कार्टून बांधा।

SKMCH Muzaffarpur: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल SKMCH मुजफ्फरपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अस्पताल में इलाज को लेकर उदासीनता बरती जा रही है और इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। यहां इलाज कराने आए एक मरीज के पैर में प्लास्टर की जगह कार्टन लगा दिया गया। मरीज के पैर में कार्टून बांधे जाने की खबर जैसे ही बाहर आई, अस्पताल ने सफाई दी है।

अस्पताल ने दी सफाई

मरीज के पैर में कार्टन बांधने को लेकर SKMCH की अधीक्षक डॉ विभा ने कहा कि अब इलाज किया जाएगा और इसके लिए डॉक्टर को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्लेट की जगह पैर में कार्टन को बांधने के संबंध में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की जाएगी।

End Of Feed