Muzaffarpur News: बिहार में डॉक्टरों का गजब कारनामा, हर्निया के ऑपरेशन के बदले कर दी नसबंदी; बुजुर्ग शख्स परेशान

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मरीज हर्निया के ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल गया था, जहां डॉक्टरों ने हर्निया की जगह उसकी नसबंदी कर दी। इसके बाद बुजुर्ग मरीज ने इसकी शिकायत की है।

bihar doctor

ऑपरेशन थिएटर। (सांकेतिक फोटो)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है और इस बार इस अजीबोगरीब मामले में स्वास्थ्य महकमा शामिल है। जिस वजह से यह खबर पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, मुजफ्फरपुर में हर्निया का ऑपरेशन कराने आए शख्स का डॉक्टरों ने नसबंदी कर दी है। नसबंदी के बाद बुजुर्ग मरीज परेशान हैं और अब उन्होंने सिविल सर्जन से इसकी शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं।

हर्निया के बदले नसबंदी

जानकारी के अनुसार, यह मामला मुजफ्फरपुर के औराई क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां सीतामढ़ी के रहने वाले बच्चू सहनी ने तीन महीने पहले हर्निया का ऑपरेशन कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने हर्निया की जगह शख्स की नसबंदी कर दी।

तीन महीने पहले कराया था ऑपरेशन

बुजुर्ग ने बताया कि तीन महीने पहले उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन कराया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद उनकी समस्या कम नहीं हुई, बल्कि बढ़ने ही लगी। इसके बाद उन्होंने इसकी जांच कराई तो पता चला कि हर्निया के ऑपरेशन की जगह नसबंदी कर दी गई है। बुजुर्ग ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक तीस हजार रुपये खर्च हो चुके हैं और दवाई के नाम पर लाखों रुपये दे चुके हैं।

शिकायत के बाद जांच के आदेश

इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने अस्पताल से इसकी शिकायत की, लेकिन अस्पताल ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब यह मामला सिविल सर्जन के पास पहुंचा है, तो सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यह मामला सुनकर हर कोई स्तब्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited