Bihar News: बिहार में रातों-रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 41 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

Bihar News: बिहार सरकार ने पटना जिले में शनिवार रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस दौरान 41 भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी की गई है।

पटना में प्रशासनिक फेरबदल

Bihar News: बिहार सरकार ने पटना में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहां एक बार में 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शनिवार देर रात ये फैसला लिया गया। प्रशासनिक फेरबदल और आईएएस अधिकारियो के तबादले को लेकर प्रशासन ने एक अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार, बिहार में जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उसमें सबसे अधिक अधिकारी जिलाधिकारी यानी डीएम है। जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें से अधिकांश विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) हैं।

रातों रात 41 आईएएस अधिकारियों का तबादला

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भोजपुर के जिलाधिकारी राज कुमार को बिहार राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (कॉम्फेड) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, जबकि शिवहर के डीएम पंकज कुमार को शिक्षा विभाग में निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) पद पर नियुक्त किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक मोहम्मद नैयर इकबाल को विशेष सचिव के रूप में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, जमुई के डीएम राकेश कुमार को भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय में निदेशक (चकबंदी) नियुक्त किया गया है।
End Of Feed