Patna Traffic Plan: पटना में ई-रिक्शा और ट्रक रूट तय, चौक-चौराहों पर आटो-ई-रिक्शा रोकने पर होगी कार्रवाई

Patna News: राजधानी में जाम की समस्या बड़ी हो गई है। ट्रैफिक में सबसे अधिक परेशानी ई-रिक्शा और ऑटो वालों से उत्पन्न हो रही है। ऐसे में प्रशासन ने इन दोनों के परिचालन को लेकर सख्ती निर्देश जारी किया है। इन दोनों तीन पहिया वाहन के चालकों द्वारा नियम नहीं माने जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही खगौल रोड में ट्रकों के परिचालन का भी रूट तय हुआ है।

Patna traffic rush ani

पटना में सड़क पर लगा जाम (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने पर जब्त करेगी पुलिस
  • ई-रिक्शे के लिए 16 रूट किए गए निर्धारित
  • ऑटो चालक अपने बगल में नहीं बैठा सकेंगे सवारी

Patna E-Rickshaw Route: शहर के चौक-चौराहों पर जाम लगाने पर अब ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े किए जाने पर जब्त कर लिया जाएगा। इन वाहनों का परमिट रद्द कर दिया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त कुमर रवि ने यह आदेश जारी किया है। प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश के मुताबिक ई-रिक्शे के परिचालन के लिए 16 रूट तय हुए हैं। मोहल्लों में भी इनके परिचालन की अनुमति मिली है। ऐसे ही ऑटो परमिट के मुताबिक नहीं चलाने और चालक के पास में सवारी को बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्टैंड से इधर-उधर सिटी बसों को भी नहीं रोका जाना है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से अवैध पार्किंग, अवैध ठहराव, ओवरस्पीडिंग की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके साथ ही जेपी गंगा पथ, अटल पथ, बोरिंग रोड समेत कई सड़कों पर पार्किंग, नो पार्किंग, वेंडिंग जोन का साइनेज लगाया जाएगा।

खगौल लख से बाएं मुड़कर ट्रक जाएगा बिहटापटना से बिहटा की ओर जाने वाले सभी ट्रक खगौल लख से बाएं मुड़कर एम्स गोलंबर होते हुए नौबतपुर के रास्ते बिहटा-सरमेरा पथ से बिहटा की तरफ जाएंगे। बिहटा चौक से परेव तक अनाधिकृत पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। शाहपुर थाना अंतर्गत शिवाला चौक के पास यातायात का दबाव कम करने के लिए शिवाला चौक से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

इन मार्गों पर ही चलेगा ई-रिक्शाशहर के सभी गली-मोहल्लों में ई-रिक्शे का परिचालन जारी रहेगा। इसके अलावा आशियाना-दीघा रोड, अशोक राजपथ, ईको पार्क से पटना जंक्शन, मछुआ टोली चौक से राजेंद्र नगर, जगदेव पथ से रेल गुमटी होकर फुलवारी टमटम पड़ाव, गांधी मैदान से राजापुल, नाला रोड, बोरिंग रोड से राजापुल, राजापुल से अशोक राजपथ, हड़ताली मोड़ से कुर्जी, बोरिंग रोड चौराहा से राजापुल, कंकड़बाग कॉलोनी समेत 16 रूटों पर ई-रिक्शा का परिचालन किया जाएगा। इन रूटों के अतिरिक्त रूट पर ई-रिक्शा चलाए जाने पर चालक से जुर्माना वसूला जाएगा और वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा।

बेली रोड मुख्य सड़क पर लग रहा जामअभी बेली रोड पर कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इस कारण सगुना मोड़ से हड़ताल मोड़ तक हर दिन सुबह-शाम भीषण जाम लग रहा है। कार्यालय के समय में फ्लाईओवर पर भी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लोहिया पथ चक्र का निर्माण पूरा हो जाने के बाद इस मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited