नेपाल भूकंप के झटके बिहार तक पहुंचे, डोली धरती तो पटना सहित कई जिलों में डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग

Patna Earthquake: बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में सुबह 6:38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए।

Patna

पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Patna Earthquake: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। पटना में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए। पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत कई अन्य शहरों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

बता दें कि भूकंप नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप 7.1 की तीव्रता से आया है। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग तेजी से अपने घरों से बाहर खुले इलाकों में भागते नगर आए। नेपाल में आए भूकंप में नुकसान को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तीव्रता के साथ भूकंप आया है उससे बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। नेपाल में आए भूकंंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए।

पटना के इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

बिहार की राजधानी पटना समेत पूर्णिया, मुंगेर, अररिया, सीतामगढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, नवादा, नालंदा, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में 5.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

तिब्बत में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

नेपाल के साथ ही तिब्बत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, यहां भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। यहां भी रिक्टर स्केल पर 7.1 की तीव्रता का भूकंप आया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited