नेपाल भूकंप के झटके बिहार तक पहुंचे, डोली धरती तो पटना सहित कई जिलों में डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग

Patna Earthquake: बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में सुबह 6:38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए।

पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Patna Earthquake: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके आते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। पटना में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए। पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत कई अन्य शहरों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

बता दें कि भूकंप नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप 7.1 की तीव्रता से आया है। यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग तेजी से अपने घरों से बाहर खुले इलाकों में भागते नगर आए। नेपाल में आए भूकंप में नुकसान को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तीव्रता के साथ भूकंप आया है उससे बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। नेपाल में आए भूकंंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए।

पटना के इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

बिहार की राजधानी पटना समेत पूर्णिया, मुंगेर, अररिया, सीतामगढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, नवादा, नालंदा, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में 5.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

End Of Feed