Saran News: सारण में आठ पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, बालू माफिया से घूस लेने पर हुए सस्पेंड
बिहार के सारण जिले में बालू माफिया से घूस लेने के आरोप में आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
फाइल फोटो।
Saran News: बिहार के सारण जिले के आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. गौरव मंगला ने की है। दरअसल, इन पुलिसकर्मियों ने बालू माफियाओं से पैसे लिए थे, जिसकी भनक लगने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब इन सस्पेंड पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जाएगा। फिलहाल ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं।
ऑडियो क्लिप आया था सामने
बता दें कि इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें पैसों की लेन-देन की बात हो रही है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले के सामने आने के बाद सारण के एसपी ने एसडीपीओ सदर राजकिशोर सिंह को जांच का निर्देश दिया था। जब जांच की गई तो यह मामला सही निकला, जिसके बाद उन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया।
यह भी पढ़ेंः Bihar News: सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत, खेत से लौटते वक्त हुए हादसे का शिकार
जांच में सही पाई गई बात
जानकारी के अनुसार, मामले से जुड़ा ऑडियो सामने आने के बाद जांच की गई। जांच में पाया गया कि जिस टीम को गश्ती करने के लिए कहा गया था, वह इसमें शामिल थी। इसमें थाना और डायल 112 दोनों की टीम लिप्त पाई गई। जांच में बात सही निकलने पर संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली।
यह भी पढ़ेंः Bihar Fire: बिहार के रोहतास में बिजली ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से एक ही घर के 6 लोगों की मौत
आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
इसके बाद दोनों टीम के आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर अजीत प्रसाद, एएसआई किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही सरिता कुमारी, सिपाही नेहा कुमारी, सिपाही शिल्पी कुमारी, चालक संतोष कुमार और चालक श्याम किशोर सिंह शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited