Saran News: सारण में आठ पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, बालू माफिया से घूस लेने पर हुए सस्पेंड

बिहार के सारण जिले में बालू माफिया से घूस लेने के आरोप में आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

फाइल फोटो।

Saran News: बिहार के सारण जिले के आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. गौरव मंगला ने की है। दरअसल, इन पुलिसकर्मियों ने बालू माफियाओं से पैसे लिए थे, जिसकी भनक लगने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब इन सस्पेंड पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जाएगा। फिलहाल ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं।

ऑडियो क्लिप आया था सामने

बता दें कि इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें पैसों की लेन-देन की बात हो रही है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले के सामने आने के बाद सारण के एसपी ने एसडीपीओ सदर राजकिशोर सिंह को जांच का निर्देश दिया था। जब जांच की गई तो यह मामला सही निकला, जिसके बाद उन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया।

End Of Feed