छपरा में जुलूस के दौरान हाथी को आया गुस्सा, खिलौने की तरह पलटी कार; जान बचाकर भागे लोग

बिहार के छपरा में एक जुलूस के दौरान हाथी को गुस्सा आ गया। गुस्साए हाथी ने खिलौने की तरह कार को उछाल कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी के आतंक को देखते हुए लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। काफी मशक्कत के बाद हाथी को काबू में किया गया।

गुस्साए हाथी का तांडव।

बिहार के छपरा में जुलूस के दौरान एक हाथी भड़क गया। हाथी के भड़कते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि यह मामला छपरा जिले की एकमा स्थित भुइली गांव का है, जहां एकमा में प्रसिद्ध अखाड़े का आयोजन कराया गया था। इसी दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी सनक गया और करीब एक घंटे तक बाजार में जमकर उत्पात मचाया। इसमें 40 वर्षीय एक तारकेश्वर यादव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाथी ने उसे पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सड़क पर दौड़ता रहा हाथी

बता दें कि हाथी के सनकने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हाथी बीच सड़क पर दौड़ता रहा और इस दौरान कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह गाड़ियों को उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहा है।

खिलौने की तरह पलटी कार

वहीं, एक बस को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल अन्य हाथियों के महावत ने हाथी को जैसे तैसे भीड़भाड़ वाले जगह से निकलकर सुनसान बगीचे में पहुंचाया, जिसके बाद हाथी पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

End Of Feed