होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पटना में आधी रात को जमकर चली गोलियां, मुठभेड़ में दही गोप हत्याकांड का आरोपी घायल

Patna Encounter: बिहार के पटना जिले में हुई एक मुठभेड़ में दही गोप हत्याकांड का वांछित आरोपी घायल हो गया। पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमर्वा में जब दानापुर पुलिस दही गोप हत्याकांड के वांछित आरोपी सोनू को पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

PolicePolicePolice

पुलिस

Patna Encounter: बिहार के पटना जिले में हुई एक मुठभेड़ में दही गोप हत्याकांड का वांछित आरोपी घायल हो गया। पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमर्वा में जब दानापुर पुलिस दही गोप हत्याकांड के वांछित आरोपी सोनू को पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

पुलिस ने दिया मुंहतोड़

पुलिस ने अपराधियों के बढ़ते हौंसले को देखते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। इस मुठभेड़ में आरोपी सोनू घायल हो गया, जबकि अन्य करीब छह अपराधी मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायल आरोपी सोनू को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। वहीं, फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

STF ने की छापेमारी

सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने बताया कि दानापुर हत्याकांड में वांछित सोनू के सूअरमर्वा में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान सोनू के पैर में गोली लगी, जबकि बाकी अपराधी फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

End Of Feed