पटना म्यूजियम में रखे सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट, दीवार में आई दरार; शीशे चकनाचूर
बिहार की राजधानी पटना स्थित पुराने म्यूजियम कैंपस में रखे सेफ्टी सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट से दीवारों में दरार आ गई और शीशे भी चकनाचूर हो गए।

अग्नि सुरक्षा सिलेंडर में विस्फोट
पटना : राजधानी स्थित पुराने म्यूजियम कैंपस में गुरुवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जो फायर सेफ्टी सिलेंडर में विस्फोट के कारण हुआ। धमाके से म्यूजियम की दीवारों में दरारें आ गईं और शीशे के दरवाजे चकनाचूर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और म्यूजियम के कर्मचारी तुरंत बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुराने सिलेंडर लंबे समय से बिना मेंटेनेंस के रखे हुए थे, जिससे गैस लीकेज या दबाव बढ़ने की आशंका है।
सेफ्टी सिलेंडर में ब्लास्ट
अग्निशमन विभाग ने अन्य सिलेंडरों को सुरक्षित रूप से नष्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने म्यूजियम प्रशासन को सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। घटना पटना के पुराने म्यूजियम कैंपस में हुई। म्यूजियम परिसर में रखे फायर सेफ्टी सिलेंडर में धमका हुआ, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि म्यूजियम की दीवारों में दरार आ गई। शीशे के दरवाजे भी चकनाचूर हो गए।
सूचना पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुराने फायर सेफ्टी सिलेंडर बिना मेंटेनेंस के रखे हुए थे। गैस लीकेज या दबाव बढ़ने के कारण विस्फोट की आशंका है। अग्निशमन विभाग की टीम अन्य पुराने सिलेंडरों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर रही है। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और प्रशासन ने म्यूजियम प्रशासन को सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। भविष्य में लापरवाही से बचने के लिए उचित कदम उठाने की हिदायत दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

जहरीली शराब बनी काल! अमृतसर में 14 लोगों की गई जान, 6 अस्पताल में भर्ती

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम का बदला-बदला मिजाज, कहीं लू तो कहीं बारिश, मुंबई का बदला मिजाज

Hindon Airport Flight Update: हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा बहाल; आज से चार शहरों के लिए उड़ान, मुंबई की फ्लाइट कल से

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म; आंधी और बरसात से तापमान में गिरावट, इन जिलों में जारी येलो अलर्ट

अमृतसर में साफ-सफाई में लापरवाही पर एक्शन, निगम आयुक्त को नोटिस जारी; 24 घंटे में मांगा जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited