बिहार के यात्रियों को देते थे कंफर्म टिकट, फर्जी TTE बनकर कर रहे थे शिकार ; पकड़े गए तो...

बिहार के लोगों को ठगने और टीटीई बनने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये ​भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते थे।

फर्जी टीटीई गिरफ्तार

पटना: रेलवे यात्रियों के सबक लेने वाली खबर है। कहीं, आप भी तो कंफर्म टिकट के चक्कर में ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे हैं। जी, हां ट्रेन की कंफर्म टिकट करवाने के नाम पर बिहार के लोगों को ठगने और टीटीई बनने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान संतोष (27), आशुतोष (26) और अफरोज अंसारी (37) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं। फिलहाल, इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

भोले-भाले लोगों को बनाते थे निशाना

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने बताया क‍ि इन आरोपियों ने खुद को टीटीई बताकर भोले-भाले लोगों खासकर बिहार के रहने वाले रेल यात्रियों को रेलवे टिकट कन्फर्म करवाने के नाम पर ठगा और उनसे नकदी, डेबिट कार्ड और अन्य कीमती सामान ले लिए। अधिकारी ने आगे बताया कि 29 अप्रैल को एक आरोपी के बारे में सूचना मिली थी।

गुड़गांव के इफको चौक के पास जाल बिछाया गया और संतोष को पकड़ लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों राकेश पासवान और अफरोज के साथ मिलकर मेट्रो में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को रेलवे टिकट कन्फर्म करवाने के नाम पर ठगा।

End Of Feed