Famous Temple in Patna: 400 साल पुराने चैतन्य महाप्रभु मंदिर से 100 करोड़ से बने इस्कॉन मंदिर तक, ये हैं पटना के मशहूर मंदिर

Famous Temple in Patna: नए साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में जबरदस्त भीड़ उमड़ती है। भगवान की पूजा-अर्चना करने के लिए पटना एवं आसपास के क्षेत्र से हजारों लोग आते हैं। विधि-विधान से पूजा करने के बाद लोग अपने एवं परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की व्यवस्था को लेकर प्रबंध किए जा रहे हैं।

iskon mandir

पटना का इस्कॉन मंदिर यहां देश भर से आते हैं भगवान श्रीकृष्ण के भक्त

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अगमकुआं में है माता शीतला मंदिर, जुटते हैं हजारों श्रद्धालु
  • पटना सिटी चौक पर मंगल तालाब के पास बने काली स्थान से भी गहरी आस्था
  • बांस घाट स्थित काली मंदिर में पूजा करने को शनिवार को लगती है काफी भीड़

Famous Temple in Patna: राजधानी में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां नववर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं पूजा करने पहुंचेंगे। इन मंदिरों में लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग एंट्री से लेकर प्रसाद चढ़ाने तक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा प्रमुख मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। पटना पुलिस के जवान भी मंदिर के बाहर एवं परिसर में तैनात रहेंगे।

शहर के अगमकुआं में माता शीतला मंदिर है। यह प्राचीन हिंदू मंदिर है। क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा के पास महाराजन क्षेत्र में मंदिर बना है। इस भव्य मंदिर में कई वर्षों से लोग पूजा कर रहे हैं। पटना सिटी चौक पर मंगल तालाब के पास काली स्थान है। यह मंदिर शक्ति के उपासकों की आस्था का प्रतीक है। यहां हर दिन माता काली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।

पटना विवि परिसर में है अति प्राचीन काली स्थानपटना विश्वविद्यालय परिसर अंतर्गत दरभंगा हाउस में प्राचीन काली मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण दरभंगा महाराज ने करवाया था। यहां माता के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इससे शहरवासियों की गहरी आस्था जुड़ी है। यहां हर शनिवार को दूर-दूर से लोग पूजा करने के लिए आते हैं। इससे दो किलोमीटर बांस घाट के पास भी एक काली मंदिर है। वह भी काफी प्रसिद्ध है। वहां भी शनिवार की अल सुबह से लेकर देर शाम तक पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

400 साल पुराना है चैतन्य महाप्रभु मंदिरशहर के महात्मा गांधी सेतु के पास गाय घाट में 400 साल पुराना चैतन्य महाप्रभु मंदिर है। इस मंदिर की गिनती देश के गिने-चुने प्रसिद्ध मंदिरों में होती है। यहां देवी-देवताओं की दुर्लभ मूर्तियां एवं दुर्लभ पांडुलिपियां, चित्र एवं किताबें हैं। पटना साहिब स्टेशन के पास बेगमपुर के जलक्षेत्र में महावीर जी का 400 साल पुराना मंदिर है। इसे जल्ले का महावीर मंदिर कहा जाता है।

इस्कॉन मंदिरपटना के बुद्ध मार्ग में इस्कॉन मंदिर है। इसी साल इस मंदिर का उद्घाटन हुआ है। भगवान श्रीकृष्ण के देश भर के श्रद्धालु यहां आते हैं। मंदिर बेहद खूबसूरत और सुविधाओं से सुशोभित है। इसके अतिरिक्त अशोक राजपथ में संकटमोचन मार्ग या महचारहट्टा गली स्थित अन्नपूर्णा मंदिर से भी लोगों की गहरी आस्था है। इस मंदिर का निर्माण करीब सौ करोड़ रुपए से किया गया है। मंदिर द्वारकाधीश मंदिर की तरह 84 खंभों पर बना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited